b2ap3_thumbnail_kaushik.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी ने सिंगापुर नेशनल युनिवर्सिटी में आयोजित इंटरनेशनल कांफ्रेंस में बतौर रिसोर्स पर्सन और कीनोट स्पीकर के रूप में शिरकत की। बतौर कीनोट स्पीकर उन्होंने यहां उपस्थित शिक्षाविदों और गणमान्य जनों के बीच अपनी राय भी जाहिर की उन्होने कहा कि शोध की क्वाटिटी से ज्यादा अहम है क्वालिटी और इसका व्यापक असर जो देश और समाज को प्रभावित करता है। उनके व्याख्यान को काफी सराहना मिली। कौशिक मुखर्जी के साथ वि.वि. के बी.बी.ए. संकाय के दो छात्रों ने ‘प्राब्लम्स इन स्माल बिजनिसेस इन सतना सिटी’ पर पेपर प्रजेंट किया। इनमें अमन सोनी और सागर सिंह यादव प्रमुख रहे। विद्यार्थियों के इस कार्यक्रम में शामिल होने से उन्हें अंतर्राष्ट्रीय मंच का अनुभव भी मिला और विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों से मिलने का अवसर भी प्राप्त हुआ। वि.वि. के पदाधिकारियों ने डाॅ. कौशिक मुखर्जी और विद्यार्थियों को इंटरनेशनल कांफ्रेंस में शिरकत के लिये बधाई दी है।