सतना। एकेएस वि.वि. सतना के बी.एससी. एग्रीकल्चर,सातवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने रावे कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम बढ़ेरा में किसान संगोष्ठी का आयोजन किया।संगोष्ठी के अंतर्गत विशेषज्ञों ने किसानों को बेस्ट डीकम्पोसर, जैविक खेती, खेती विस्तार, ग्रामीण विकास के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस.एस. तोमर, अब्दुल वारसी, भूमानन्द सरस्वती, अखिलेष जागरी एवं छात्र मयंक राइंगडाल, मथुर अतकरे, शुभम् काकड़े, अजय केकतपुरे, सचिन शुक्ला, आदित्य बघेल, शुभम् कोल, गोरव गोस्वामी, आकाश चैरसिया, विनोद सनोडिया, राजकुमार प्रजापति, दीपक सिंधोरिया उपस्थित रहे।