सतना। एकऐस वि.वि. सतना के फूड टेक्नोलाॅजी विभाग के दो छात्रों विशाल ठाकुर, बी.टेक तृतीय वर्ष और गिरीश कुमार कारिया, द्वितीय वर्ष ने सीआईए-एसकेए द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय एशिया फूड सेफ्टी काम्पटीशन में भाग लिया। वि.वि. के छात्रों ने यहां द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में एसकेए के चेयरमैन डाॅ. संजय दवे उपस्थित रहे। फूड सेफ्टी परफेक्ट बैच के साथ विद्यार्थियों को फूड सेफ्टी जागरुकता हेतु सैम्पलिंग और टेस्टिंग के अधिकार प्रदान किये गये। इसके पश्चात् एकेएस वि.वि. के दोनों विद्यार्थी दुबई में ट्रेनिंग के लिये आमंत्रित किये गये हैं। प्रतियोगिता में 10 देशों के 164 टीमों ने हिस्सा लिया। वि.वि. के विद्यार्थियों को फूड टेक के विभागाध्यक्ष इंजी. राजेश मिश्रा और फैकल्टी वीरेन्द्र पाण्डेय ने बधाई दी है।