b2ap3_thumbnail_freshers1.JPG

सतना। विश्वविद्यालय के विवेकानन्द सभागार में एम.एससी. केमेस्ट्री विभाग का फ्रेशर्स पार्टी कार्यक्रम रखा गया। इस मौके पर सीनियर्स और जूनियर्स ने रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये। कार्यक्रम के दौरान वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, प्रो. जी.पी. रिछारिया, विभागाध्यक्ष दिनेश मिश्रा, बी.ए. विभागाध्यक्ष मि. मिर्जा और नाहिद उस्मानी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम के अंत में मि. फ्रेशर, मिस फ्रेशर, मि. पार्टी, मिस पार्टी का खिताब अतिथियों द्वार प्रदान किया गया।