b2ap3_thumbnail_matdata.jpgb2ap3_thumbnail_vote1.JPGb2ap3_thumbnail_vote2.JPGb2ap3_thumbnail_vote4.JPG

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना, एनएसएस विंग एवं स्वीप के संयुक्त तत्वावधान में वि.वि. के खेल प्रांगण में मतदाता जागरुकता अभियान के तहत मानव श्रंखला एवं मतदाता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मतदान आपका हक भी है और जिम्मेदारी भी स्लोगन के साथ वि.वि. के विशाल प्रांगण में नोडल अधिकारी स्वीप और महिला बाल विकास अधिकारी मनीष सेठ के मार्गदर्शन में वि.वि. के हजारों विद्यार्थियों ने विशाल मानव श्रंखला बनाई जो विहंगम दृश्य निर्मित कर रही थी। हजारों मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, प्रो. जी.पी. रिछारिया के साथ श्याम किशोर द्विवेदी, सहायक नोडल स्वीप, क्रांति राजौरिया, सहायक प्राध्यापक पीजी काॅलेज, अरुणेश तिवारी, अभय द्विवेदी, परियोजना अधिकारी, नीता श्रीवास्तव, सुमन निगम, प्रियंका सिंह, अमिता सिंह, बरखा मौर्य उपस्थित रहे। आर.के. गौतम, ए.आर. खान, मास्टर ट्रेनर ने वि.वि. के सभागार में विद्यार्थियों को वी.वी. पैट मशीन के बारे में विस्तार से जानकारी दी, एव्हीएम और अन्य जानकारियां भी दी गईं। उन्होंने बताया कि जैसे ही आप अपना वोट देते हैं वैसे ही प्रिंटर पर 7 सेकेण्ड के लिये आपका दिया गया वोट दिख जाता है। उन्होंने विद्यार्थियों को वोट भी डलवाये। इस कार्यक्रम के बाद हस्ताक्षर अभियान के तहत वि.वि. के विद्यार्थियों ने हस्ताक्षर किये। कार्यक्रम के अंत में वि.वि. के एनएसएस प्रभारी डाॅ. महेन्द्र तिवारी और डाॅ. दीपक मिश्रा को कैम्पस एम्बेस्डर का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस मौके पर वि.वि. के पदाधिकारी और छात्र छात्रायें हजारों की संख्या में उपस्थित रहे।