सतना। बेस्ट प्राइवेट युनिवर्सिटी रैंकिंग 2018 में चयनित एकऐस वि.वि. सतना के विभिन्न संकाय के छात्र इण्डस्ट्रियल विजिट के साथ वर्कशाप के माध्यम से विषय को समझते हैं। इसी कड़ी में मैनेजमेंट विभाग द्वारा 2 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक एंजल ब्रोकिंग इन्दौर में फाइनेंसियल लिट्रेसी सेशन के तहत ट्रेनिंग करवाई गई जिसमें एमबीए और बीबीए के छात्र शामिल रहे। विद्यार्थियों का मार्गदर्शन समन्वयक श्वेता सिंह और प्रकाश सेन ने किया। उल्लेखनीय है कि एंजल ब्रोकिंग स्टाॅक ब्रोकिंग की प्रतिष्ठित कम्पनी है। यहां आॅनलाइन प्लेटफार्म के तहत ट्रेडिंग स्टाॅक्स, इक्विटीज, डेरीवेटिव्स और अन्य विषयों पर विस्तार से विद्यार्थियों को बताया गया। ट्रेनिंग का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में स्टाॅक मार्केट की विधिवत जानकारी देना है। भविष्य में विद्यार्थी शेयर मार्केट में बतौर मैनेजर और स्टाॅक ब्रोकर बेहतर कार्य कर सकेंगे। इससे विद्यार्थियों का स्टाॅक मार्केट के बारे में ज्ञान भी बढ़ा। विद्यार्थियों ने इस बारे में कहा कि ट्रेनिंग से उन्हें शेयर मार्केट की बेहतर जानकारियां हुईं।