b2ap3_thumbnail_IMG-20181005-WA0044.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20181005-WA0045.jpg

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग थर्ड सेमेस्टर के छात्रों ने 500 मेगावाट बिजली जनरेट करने वाले संजय गांधी थर्मल पावर प्लांट की विजिट की। इसमें उन्होंने बायलर, टर्बाइन, अल्टरनेटर, चिमनी, प्रिसीप्रिटेटर इत्यादि के विषय में विस्तृत रूप से जाानकारी प्राप्त की। विजिट के दौरान संजय गांधी थर्मल पावर प्लांट के सब इंजीनियर सुधीर खरे का विशेष योगदान रहा। विजिट में मार्गदर्शन इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, डी.सी. शर्मा, अच्युत पाण्डेय, दिवाकर दुबे, दीपा शुक्ला, के.के. तिवारी तथा इंजी. रमा शुक्ला का विशेष योगदान रहा।