b2ap3_thumbnail_cs-ga.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. के सीएस विभाग में गांधी जयंती महोत्वस पर क्विज प्रोग्राम के दौरान एन्ड्राइड बेस्ड स्क्रीन पर एकेएस वि.वि. के 174 स्टूडेन्ट्स ने भाग लिया। गांधी जन्म महोत्वस पर सीएस और आईटी के विद्यार्थियों ने क्विज में पार्टीसिपेशन के दौरान अपना नाॅलेज परखा। क्विज के दौरान गांधीजी के जीवन पर आधारित फिल्म दिखाई गई और प्रश्नों का जवाब देने में लवकुश पाण्डेय, हृतिक ताम्रकार, हर्ष शर्मा, प्रत्यूश और अंकित कुशवाहा अव्वल रहे। एकेएस यूनिवर्सिटी पर आधारित क्विज में अंकित, आशू, अभिषेक, आनन्द और रचित विजेता बने। इन्हें  पारितोषिक प्रदान किया गया।