b2ap3_thumbnail_af2.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_6731.JPGb2ap3_thumbnail_DSC_6752.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के एग्रीकल्चर संकाय में गरिमामय और भव्य फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम प्रो.आर.एस.पाठक, प्रो.एस.एस. तोमर और नीरज वर्मा ने देवार्चन और दीप प्रज्जवलन किया इसके बाद विद्यार्थियों ने अतिथियों का रोली चंदन लगाकर ओर पुष्पगुच्छ से सभागार में स्वागत किया गया। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय में अध्ययन करने और अपने कॅरियर का निर्माण करने के लिये मेहनत करने की नसीहत दी। इसी दौरान अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन भी किया गया। रंगारंग कार्यक्रमों में गीतों की लम्बी फेहरिस्त चली। धूमधाम भरे संगीत में शास्त्रीय, वेस्टर्न, पाॅप, जैज, रैप, और मिक्स्ड म्यूजिक के बीच कई कार्यक्रम पेश किये गये। रंगारंग कार्यक्रमों के बीच नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। बी.टेक एग्रीकल्चर से मि. फ्रेशर आदित्य और मिस फ्रेशर श्रेया तिवारी, बेस्ट परफार्मर प्रिंस। डिप्लोमा एग्रीकल्चर से मि. फ्रेशर सागर, मिस फ्रेशर एकता और बेस्ट परफार्मर वैष्णवी चुने गये। इन सभी को ताज पहनाकर इन्हें बधाई दी गई।