b2ap3_thumbnail_BeautyPlus_20181006144228727_save.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के बी.टेक सिविल इंजीनियरिंग विभाग के 15 विद्यार्थियों ने सिविल इंजीनियरिंग फैकल्टी विशुतोष वाजपेयी के मार्गदर्शन में केपटाउन हाइट की कांस्ट्रक्शन साइट की विजिट की। विजिट के दौरान विद्यार्थियों ने आरसीसी एण्ड स्टील स्ट्रक्चर, प्री स्ट्रक्चर कांक्रीट ब्लाॅक, कांक्रीट माइनिंग, पेवर्स ब्लाक्स फार ब्रिक्स, फ्लाई ऐश ब्रिक्स जो पूरे निर्माण कार्य के दौरान प्रयोग हुईं इसके बारे में विश्लेषण के साथ जानकारी प्राप्त की। यहां निर्मित हो रहे 4बीएचके और 2बीएचके फ्लैट्स की विस्तृत जानकारी भी प्राप्त की। यहां कार्य कर रही कम्पनी डायमण्ड कांस्ट्रक्शन्स प्रा.लि. इन्दौर के इंजीनियर अंकित कुठाल और अजय पयासी के द्वारा समस्त कार्य यहां पर हो रहे हैं। इस विजिट में विद्यार्थियों ने बिल्डिंग निर्माण से संबंधित अन्य कई जानकारियां प्राप्त कीं।