b2ap3_thumbnail_bcm.JPGb2ap3_thumbnail_bco3.JPGb2ap3_thumbnail_bcom1.JPGb2ap3_thumbnail_bcom4.JPGb2ap3_thumbnail_bcom55.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. के डिपार्टमेंट आॅफ काॅमर्स की फ्रेसर्स पार्टी में डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव, प्रतिकुलपति एकेएस वि.वि. ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि एकऐस वि.वि. में पठन पाठन की उन्नत शैक्षणिक प्रणाली है। अनुशासन यहाँ की प्रमुख कड़ी है। अनुशासन ही विद्यार्थी को भविष्य की चुनौतियों से सामना करने के काबिल बनाता है। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष असलम सईद, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, विपुल शर्मा, भरत सोनी, अच्युतानंद के साथ समस्त फैकल्टीज की उपस्थिति में विभाग के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रमों की कड़ी में कई आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। सेन्ट्रल हाॅल के कार्यक्रम में वि.वि. के डायरेक्टर अमित सोनी की गरिमामयी उपस्थिति में काॅमर्स के विद्यार्थियों ने सभी उपस्थित अतिथियों को हल्दी चंदन रोली का टीका लगाकर स्वागत किया और पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मिस पार्टी सुनिधि, मि. पार्टी प्रेम, मिस फ्रेशर प्रियांशी नायडू, मि. टैलेंट अजय, मि. हैंडसम आनन्द को चुना गया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने खूब मस्ती की और फ्रेशर्स पार्टी को यादगार बनाया। विद्यार्थियों को फ्रेशर्स पार्टी लाजवाब लगी उन्होने परिचय और परंपराओं का शानदार तरीके से समन्वय किया।