b2ap3_thumbnail_ba-f-1.JPGb2ap3_thumbnail_baf2.JPGb2ap3_thumbnail_baf3.JPGb2ap3_thumbnail_baf4.JPGb2ap3_thumbnail_bfa6.JPGb2ap3_thumbnail_bfa7.JPG

सतना। वि.वि. के बी.ए. कम्प्यूटर, बैचलर आॅफ फैशन डिजाइनिंग और डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग विभाग में रंगारंग कार्यक्रमों से सजी हुई फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन जूनियर्स के लिये किया गया। इस मौके पर मिर्जा समीउल्ला बेग, विभागाध्यक्ष, राजीव बैरागी, रेनू शुक्ला, चुमन यादव, प्राची सिंह ने जूनियर्स और सीनियर्स को सम्बोधित करते हुए उन्हें एकेडेमिक्स के महत्व से परिचित कराया। रंगारंग कार्यक्रमों की कड़ी में मैया यशोदा से शुरू हुआ कार्यक्रमों का कारवाँ, गीत संगीत और नृत्य की त्रिवेणी के साथ शाम तक अनवरत चलता रहा। परम्परानुसार मि. फ्रेशर शैलेष चयनित किये गये जबकि मिस फ्रेशर का खिताब महक को दिया गया। टीचर्स ने अपने हाथों इन्हें ताज पहनाया और बधाई दी।