b2ap3_thumbnail_spandan.jpgb2ap3_thumbnail_chaure-ji-02.jpgb2ap3_thumbnail_GC-Mishra-ji.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना में स्टूडेंट आॅफ द ईयर 2018 अवार्ड के लिए जानकारी देते हुए प्रो. जी.सी. मिश्रा डीन स्टूडेंट वेलफेयर ने बताया कि स्टूडेंट आॅफ द ईयर 2018 के प्रतिभागियों के लिए 16 अप्रैल को रिटेन टेस्ट हुआ इसके बाद एक्सटेम्पोर काॅम्पटीशन आयोजित किया गया। अब अगली की मे एक्सटर्नल ज्यूरी के समक्ष पर्सलन इंटरव्यू 17 अप्रैल को लिया जायेगा।स्टूडेनट आॅफ द ईयर के लिए 30 एवार्ड प्रदान किए जाऐंगें।चयनित प्रतिभागियों को स्पंदन-2018 के भव्य मंच से सम्मानित किया जाएगा ओर पुरस्कार स्वरुप तकरीबन 1 लाख से अधिक की राशि प्रदान की जाएगी। प्रतियोगिता में एकेएस वि.वि. के फाइनल ईयर के छात्र जिनका परीक्षा का प्रतिशत 6 सीजीपीए और उपस्थिति 75 प्रतिशत से ज्यादा होगी। इस बारे में जानकारी डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. जी.सी. मिश्रा के साथ बायोटेक विभागाध्यक्ष डाॅ. कमलेश चैरे ने दी है।