b2ap3_thumbnail_11_20180421-044334_1.JPGb2ap3_thumbnail_12_20180421-044337_1.JPGb2ap3_thumbnail_33.JPGb2ap3_thumbnail_66_20180421-044344_1.JPGb2ap3_thumbnail_77.JPG

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के विशाल हरित खेल प्रांगण में वाॅलीबाल और बैडमिंटन की फाइनल प्रतिस्पर्धाएं पूरे दमखम के साथ खेली गईं। पहला मुकाबला बैडमिंटन पुरुष वर्ग में हुआ जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। डिप्लोमा मैकेनिकल के छात्र विशाल सिंह ने खिताबी मुकाबले में अपने प्रतिद्वंदी को क्रमशः 11-7, 11-6 और 11-4 से परास्त करके फाइनल में अपना नाम विजेता के रूप में दर्ज कराया, द्वितीय पोजीशन के लिये अतुल द्विवेदी को आशीष प्रताप सिंह ने अपने तेज खेल से धराशायी किया और द्वितीय स्थान अर्जित किया। गल्र्स बैडमिंटन में फाइनल में दीक्षा भारावी ने 3 सेट की प्रतियोगिता 11-5, 11-7 और 11-9 से अपने नाम करके खिताब पर अपनी मुहर लगाई। पुरुष वर्ग की वाॅलीबाल प्रतियोगिता में फाइनल भिड़ंत बी.एससी. एग्रीकल्चर और माइनिंग की मजबूत टीमों के बीच हुई, जिसमें माइनिंग विभाग ने 25-17, 25-21 से खिताब पर अपनी मुहर लगाई। विजेताओं को वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने बधाइयाँ दी हैं। सभी विजेताओं को स्पंदन-2018 के विशाल आयोजन के मंच संे हजारों दर्शकों के बीच पुरस्कृत होने का गौरव प्राप्त होगा।