सतना। एकेएस वि.वि. सतना एकेडमिक विश्व में निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है इसी कडी मे वि.वि. ने चाइना माइनिंग कांफ्रेंस एण्ड एग्जीवीशन 2018 मे अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और वि.वि. में चल रहे कोर्सेस के साथ माइनिंग के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यो और समस्त रुप से उसके सकारात्मक और अन्य पक्षों को उजागर करके सभी को अपने विजन से अवगत कराया। इंडिया पैवेलियन में व्यवस्थित प्रजेन्टेशन देकर उपस्थित जनों को भविष्य के रचनात्मक कार्यो के उल्लेख से प्रभावित भी किया। एकेएस वि.वि. सतना के प्रतिनिधिमण्डल में विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान और बी.टेक माइनिंग के 2 विद्यार्थी आशीष कुमार और विशाल दुबे शामिल हुए। चाइना माइनिंग कांफ्रेंस एण्ड एग्जीवीशन 2018, 20 से 22 अक्टूबर तक आयोजित हुई। इंटरनेशनल मंच पर आयोजित इस कार्यक्रम में विश्व के 150 देशों के 20 हजार से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए। इंडिया पैवेलियन में यहां भारतवर्ष के प्रमुख खनन संस्थान हिन्दुस्तान काॅपर, कोल इंडिया, जीएसआई, म.प्र. शासन भी शामिल हुए। 3 दिवसीय एक्सपो के दौरान खनन तकनीकी से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर जानकारियों का आदान प्रदान हुआ। कार्यक्रम में प्रदूषण से राहत और खनन में उन्नति के लिये क्या कदम उठाये जाना जरूरी है इस पर भी चर्चा हुई। आटोमेशन, ह्यूमनलेस संयत्र, सुरक्षा के विभिन्न मानक, उत्पादन और क्वालिटी पर विशेष ध्यान दिया गया। यहां पर माइनिंग की उन्नत मशीनरी का डिस्पप्ले भी किया गया। चाइना माइनिंग कांफ्रेंस एण्ड एग्जीवीशन 2018 में एकेएस वि.वि. की तरफ से आईटी, पर्यावरण सुरक्षा और उत्कृष्ट खनन विषय पर विशिष्ट जानकारियां स्टाॅल पर प्रदान की गईं और विभिन्न संस्थानों से वि.वि. के प्रतिनिधिमण्डल की चर्चा भी हुई। कार्यक्रम में इंडियन माइनिंग एण्ड इंजीनियरिंग जर्नल ने भी अपना स्टाल लगाया। विद्यार्थियों ने इस विजिट को अपने लिए सीखने का शानदार मौका बताया।