सतना। एकेएस वि.वि. में सुख-समृद्वि,रिद्वि-सिद्वि,वैभव ,आनंद,ज्ञान और शुभता के अधिष्ठाता देव,भगवान गजानन की स्थापना धूमधाम से की गई।इस मौके पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी और डायरेक्टर अमित कुमार सोनी ने विधिवत भगवान गणेश की पूजा अर्चना की और आरती के बाद वि.वि. में मोदक प्रसाद वितरण किया गया जिसमें वि.वि. परिवार उपस्थित रहा। गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के साथ गणेश आए और अब नियमित 10 दिनों तक उनकी विधिवत आराधना की जाएगी।