b2ap3_thumbnail_msw1.JPGb2ap3_thumbnail_msw2.JPGb2ap3_thumbnail_msw3.JPGb2ap3_thumbnail_msw4.JPGb2ap3_thumbnail_msw5.JPGb2ap3_thumbnail_msw6.JPGb2ap3_thumbnail_msw7.JPGb2ap3_thumbnail_msw10.JPGb2ap3_thumbnail_msw11.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. के सभागार में मंगलवार को यातायात विभाग द्वारा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अतिथियों ने अपने विचार रखे। एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों को अतिथियों ने सम्बोधित किया, सभी ने यातायात पुलिस सतना की इस पहल की सराहना की। दुर्घटनाओं से बचें, यातायात नियमों का पालन करें, जब भी आप रोड पर हों सदैव पहले आप कहें, जिम्मेदार नागरिक बनें, हेलमेट पहनें, वाहन चलाते समय मोबाइल न चलाएं, सीट बेल्ट अवश्य पहनें, नशे की हालत में वाहन न चलाएं, तेज गति से वाहन न चलाएं, ओव्हरटेक करने में जल्दबाजी न करें और पदयात्री रोड पार करने के पहले रोड खाली होने दें इसी के साथ अखिलेश तिवारी, डीएसपी यातायात, सुधांशु तिवारी, थाना प्रभारी यातायात ने कहा कि सम्मान से चलिए, ग्रीन कार्ड रखिए। लाल सिग्नल पर रुकिये, पीला देखकर तैयार होइये और हरे सिग्नल पर ही आगे बढ़िये। इस मौके पर नगर निगम के धर्मेन्द्र सिंह परिहार ने स्वच्छ भारत मिशन, स्वच्छ प्रदेश - स्वस्थ प्रदेश के नारे, मेरा योगदान मेरी शान, स्वच्छ सतना मेरी पहचान पर उपस्थितजनों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, डाॅ. हर्षवर्धन, माउंट एलब्रुश फतह करने वाले रत्नेश पाण्डेय, पंकज, समाजसेवी विजय तिवारी के साथ एकेएस वि.वि. के छात्र छात्राएं कार्यक्रम में उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन एमएसडव्ल्यू विभाग की मंजू चैटर्जी ने किया।