b2ap3_thumbnail_bt1.JPGb2ap3_thumbnail_bt2.JPGb2ap3_thumbnail_bt3_20180907-052523_1.JPGb2ap3_thumbnail_bt5_20180907-052527_1.JPGb2ap3_thumbnail_bt6_20180907-052529_1.JPG

सतना। वि.वि. में कई संकायों में भी टीचर्स डे गरिमा के साथ मनाया गया। बायोटेक विभाग में विभागाध्यक्ष डाॅ. कमलेश चैरे, डाॅ. समित कुमार, डाॅ. दीपक मिश्रा, डा. अश्विनी वाऊ, रेनी निगम, कीर्ति समदरिया, संध्या पाण्डेय, मोनिका सोनी, शिल्पी सिंह, प्रिया तिवारी, रामजी सिंह, भारत सोनी, हर्ष प्रताप सिंह, महेन्द्र सिंह, धीरेन्द्र मिश्रा, श्रेयांस परसाई, विवेक अग्निहोत्री, सौरभ सिंह, पीयूष रायकी उपस्थिति में डाॅ. राधाकृष्णन को याद किया गया। गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णुः, गुरुर्देवो महेश्वरः। गुरुः साक्षात् परब्रह्मा, तस्मै श्रीगुरुवे नमः के मंत्रोच्चार के साथ गुरुओं का नमन किया गया। डाॅ राधाकृष्णन ने कहा था शिक्षक का काम है ज्ञान एकत्र करना, प्राप्त करना और फिर उसे बांटना। इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन करते हुए बायोटेक की छात्रा ने कहा कि टीचर्स आर जस्ट लाइक ए कैंडल, हू बर्न देम सेल्फ फार द इनलाइटमेंट आॅफ स्टूडेंट्स। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपनपे टीचर्स के साथ पुरानी यादें भी साक्षा कीं और उन्हें नमन किया। विद्यार्थियों द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।