सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के डिपार्टमेंट आॅफ माइनिंग इंजीनियरिंग फैकल्टी अभिषेक कुमार त्रिपाठी को कनाडा के आॅनलाइन रिसर्च जर्नल एनर्जी कनवर्जन रिसर्च का एडिटर इन चीफ 31 दिसम्बर 2022 तक के लिये नियुक्त किया गया है। इंटरनेशनल जर्नल आॅफ एनर्जी कनवर्जन रिसर्च का एडिटर इन चीफ नियुक्त होने पर वि.वि. के इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान और सभी फैकल्टीज ने डाॅ. अभिषेक त्रिपाठी को बधाई दी है। यह जर्नल 1 अक्टूबर 2016 से प्रारंभ हुआ और प्रथम अंक से कनाडा से प्रकाशित होने वाले आनलाइन इंटरनेशनल जर्नल आॅफ एनर्जी कनवर्जन रिसर्च का एडिटर बनने पर उन्हे क्लासियस साइंटिफिक प्रेस जर्नल्स बुक्स प्रोसीडिंग ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।