b2ap3_thumbnail_111_20180830-045607_1.JPGb2ap3_thumbnail_222_20180830-045607_1.JPGb2ap3_thumbnail_333_20180830-045608_1.JPG

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के विभिन्न विभागों में चल रहे इंडक्शन कार्यक्रम के तहत एमबीए सभी स्ट्रीम, बीबीए और काॅमर्स संकाय के नवप्रवेशी विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने कहा कि सफल होने का मंत्र आपके अंदर ही छिपा हुआ है। किसी भी आदत को बदलने में 21 दिन का समय लगता है, अगर आप दृढ़ प्रतिज्ञ होकर यह तय कर लें कि अच्छी सोच, अच्छी वाणी और अच्छा कॅरियर बनाना है तो अपने आपसे ही वादा करें कि ऐसा मैं करके ही रहूंगा। जब आप ठान लेते हैं तो संसार का कोई भी काम मुश्किल नहीं होता है। आप खूब पढ़ें खूब बढ़ें और अपने सपनों को पूर्ण करने के लिए कृत संकल्पित हों तो आप जो चाहते हैं वह हो जायेगा। जीवन के मूल्यों को कभी नहीं त्यागें और सदाचार की शिक्षा ग्रहण करें। आलस्य त्यागें और अपने ध्येय की तरफ कदम बढ़ाएं। प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने कहा कि वि.वि. में सुरक्षा, शिक्षा और अनुशासन का अद्भुत समिश्रण है। यहां अध्ययनरत विद्यार्थी हर क्षण निगरानी में रहते हैं और उनके विकास पर सतत् नजर रखी जाती है। आपके आत्मिक विकास के लिये वि.वि. में आध्यात्मिक केन्द्र है और शिक्षा प्रणाली पूर्णतः इण्डस्ट्री ओरिएंटेड है। ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने बताया कि एकेएस वि.वि. शिक्षा का एक ऐसा मंदिर है जहां से आप जैसे पढ़े लिखे नौजवान देश में ख्याति अर्जित करेंगे और वि.वि. की एकेडेमिक्स की खुशबू को सम्पूर्ण भारतवर्ष के साथ साथ सर्वत्र फैलाएंगे। इंजी. जी.सी. मिश्रा ने कहा कि वि.वि. के समस्त संकायों में शिक्षा प्रेक्टिकल टेनिंग पर आधारित है और विद्यार्थियों को शत-प्रतिशत प्लेसमेंट की सुविधा प्रदान करने की कोशिश की जाती है। डायरेक्टर अमित सोनी ने कहा कि वि.वि. में विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ साथ सांस्कृतिक गतिविधियों, खेलकूद व अन्य जागरुकता भरे कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षित किया जाता है। मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी ने कहा कि विद्यार्थियों को विद्या अर्जित करने के लिये जागरुक रहना होगा और उन्हें समाज के प्रति भी सचेत रहना होगा। इस मौके पर विवेक श्रीवास्तव के साथ उन्मुखीकरण कार्यक्रम के दौरान एमबीए, बीबीए और काॅमर्स के विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।