b2ap3_thumbnail_cement-26.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सभागार में सीमेंन्ट टेक्नाॅलोजी विभ्ज्ञाग के विद्यार्थियों के लिए इंडक्सन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों को सीमेंन्ट टेक्नाॅलोजी के महत्व, सीमेंन्ट इंडस्ट्री में कार्य अवसर, जाॅब अपाॅचर््युनिटीज और वर्तमान में सीमेंन्ट इंडस्ट्रीज में रोजगार की प्रबल संभावनाओं, सीमेंन्ट उत्पादन की वर्तमान स्थिति, सीमेंन्ट के प्रकार पर चर्चा की। विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के लिए वि.वि. द्वारा किए जा रहे सतत प्रयास पर चर्चा की गई। भविष्य में विद्यार्थियों के लिए होने वाले सेमिनाॅर और ट्रेनिग कार्यक्रम की भी जानकारी प्रदान की गई। सीनियर स्टूडेन्टस ने नुक्कड नाटक, रोल प्ले, माॅक इंटरव्यू इत्यादि के बारे में भी जूनियर्स को बताया। फैकलटीज ने बताया कि सम्पूर्ण कार्यक्रम में सीनियर्स और जूनियर्स की भूमिका तय होती है वह खुद कई कार्य प्ले के माध्यम से समझाते हैं जिससे उनका सम्पूर्ण विकास और नेतृत्वशीलता बढती है।