b2ap3_thumbnail_aks_20180818-101343_1.jpg

सतना। ए.के.एस. यूनिवर्सिटी सतना प्रदेश में उच्च शिक्षा में एवं छात्रों के विकासके लिए उठाए नए क़दमों के लिए विख्यात है। ए.के.एस. यूनिवर्सिटी ने अद्वैत लाइफ.एजुकेशन फाउंडेशन नोएडा के साथ मिलकर यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियोंएवं अध्यापकों के लिए श्होलिस्टिक इंडिविजुअल डेवलपमेंट प्रोग्राम ;समग्र
आत्मिक विकास कार्यक्रम नामक कोर्स का शुभारम्भ किया गया है।इस कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय विचारक एवं लेखक आचार्य प्रशांत जी की कालातीत दर्शन पर आधारित है ।देश भर के लाखों युवाओं कोलाभान्वित कर चुके इस कार्यक्रम को सर्वप्रथम विंध्य क्षेत्र में लाने का कार्य एकेएस विश्वविद्यालय द्वारा किया गया है।मौजूदा समयमें देश के युवाओ में स्वयं के एवं संसार के प्रति जागरूकता में कमी आईहै जो व्यक्तिगत एवं सामूहिक कल्याण के लिए बाधक है। युवामन के भ्रमित निर्णयों और दिशाहीन ऊर्जा को सृजनात्मक अभिव्यक्ति देने के लिए यह कार्यक्रम आवश्यक है। अद्वैत मिशन सभी पंथों, सभी कालों और समस्त वैश्विक स्रोतों की सारभूत प्रज्ञा को जन.जन तक पहुँचाने के लिए समर्पित रहा है । इस कोर्स के फलस्वरूप एकेएस यूनिवर्सिटी के युवाओं में साहस, संयमसर्वहित की भावना, अखिल विश्व के प्रति प्रेम एवं ज़िम्मेदारी का बोध उदितहोगा। स्वतंत्रता दिवस की पूर्वसंध्या पर हुए इस कोर्स के शुभारम्भ अवसरपर छात्र.छात्राओं ने खूब बढ़.चढ़कर हिस्सा लिया विद्यार्थियों के समग्रविकास के लिए उठाए गए इस महत्वपूर्ण कदम के लिए यूनिवर्सिटी के चेयरमैनअनंत सोनी,, डायरेक्टर,अवनीश सोनी ने कोर्स के महत्व से
विद्यार्थियों को अवगत कराया एवं माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । साथ ही यूनिवर्सिटी के सभी छात्र-छात्राओं
एवं स्टाफ को एक दूसरे से पाश्चात्य संबोधनों की जगह जय हिन्द या नमस्ते कहकर संबोधित करने का अनुमोदन किया गया।अद्वैत की तरफ से सुश्री हिबा, श्री लोकेश, श्री कुंदन एवं श्री अभिषेकउपस्थित रहे। यूनिवर्सिटी की तरफ से डीन, डायरेक्टर्स, अधिकरी और समस्त कर्मचारियों की उपस्थिति उल्ल्खनीय रही।