b2ap3_thumbnail_ind7.JPGb2ap3_thumbnail_ind3.JPGb2ap3_thumbnail_ind4_20180818-044220_1.JPGb2ap3_thumbnail_ind-1.JPGb2ap3_thumbnail_ind2_20180818-044210_1.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. मे 72 वाॅ स्वतंत्रता दिवस गरिमामय विधि से मनाया गया। वि.वि. के कुलाधिपति वी.पी.सोनी ने वि.वि. की प्राचीर से भारत के गौरव का प्रतीक तिरंगा फहराया। उन्हांने अपने उद्बोधन में सभी जिलेवासियों, वि.वि. के अधिकारियों, फैकल्टीज और प्यारे छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाऐं दी। स्वतंत्रता दिवस  और भारत देश के गुलामी की बेडियों से छूटने और मुक्त हवा में स्वतंत्रता की प्राप्ति और बलिदानियों के बारे मे गरिमामय कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने उद्बोधन दिया। कार्यक्र को वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने भी संबाेिधत किया। खचाखच भरे सभगार में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भारत मेरा जान से प्यारा है गीत के साथ अन्य देशभक्ति से ओतप्रोत गीत विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए।