b2ap3_thumbnail_fashion-flyer.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के द्वारा युवाओं की नई रोजगार जरूरतों के लिहाज से नये पाठ्यक्रम समय समय पर प्रारंभ किये जाते हैं। वि.वि. के सभी कोर्सेस इण्डस्ट्री ओरिएंटेड और वर्तमान रोजगारों की मांग के अनुरूप हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए वि.वि. प्रबंधन ने बताया कि कई लोग ऐसे हैं जिन्हें कई हाॅवीज होती हैं और हाॅवीज से बेस्ट कॅरियर निर्माण हो सकता है। सत्र 2018 से बैचलर आॅफ फैशन डिजाइनिग (बी.एफ.ए.), डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग के साथ हेयर एण्ड स्किन केयर पर सर्टिफिकेट डिप्लोमा कोर्स भी प्रारंभ किया गया है। इनमें प्रवेश पाने की पात्रता और कोर्स से संबंधित समस्त जानकारियां एकेएस वि.वि. के काउंसलिंग से प्राप्त की जा सकती हैं कार्यालयीन समय पर यह जानकारियां वि.वि. से प्राप्त की जा सकती हैं।