सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के कम्प्यूटर साइंस विभाग में लाइनेक्स एडमिनिस्टेशन पर छः दिवसीय वर्कशाॅप का शुभारंभ 06 अगस्त को किया गया। लाइनेक्स के एक्सपर्ट विकास नायडू, बैंगलूरू और चंद्रशेखर शर्मा जबलपुर रेड हैट सर्टीफाइड ट्रेनर हैं। विश्वविद्यालय के लैब में चल रहे लाइनेक्स एडमिनिस्टेशन के पहले दिन वर्किंग आॅफ लाइनेक्स और सर्वर काॅन्फिग्रेशन के परिचयात्मक पहलुओं पर चर्चा की गई। जबकि दूसरे दिन लाइनेक्स कमाण्ड पर विशेषज्ञों ने जानकारी दी। लाइनेक्स एडमिनिस्टेशन वर्कशाॅप में बी.टेक तीसरे, पांचवें और सातवें समेस्टर के विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। इसी के साथ एम.सी.ए., बी.सी.ए., बी.एस.सी.आई.टी. के विद्यार्थी भी सक्रिय सहभागिता दर्ज करा रहे हैं। कार्यक्रम में अखिलेश बाऊ, आनंद द्विवेदी, डाॅ. सुभद्रा शाॅ, बालेन्द्र गर्ग, हरिमोहन मिश्रा, प्रज्ञा श्रीवास्तव, शिवानी पटनहा, विजय विश्वकर्मा, वीरेन्द्र तिवारी शंकर बेरा, बृजेश सोनी, मदन मोहन मिश्रा, विनय श्रीवास्तव और अंकिता शर्मा भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर रहे हैं। कार्यक्रम का समापन 11 अगस्त को किया जाएगा।