b2ap3_thumbnail_rawe.jpg

सतना। आज दिनांक 04 अगस्त 2018 को एकेएस वि.वि. के कृषि संकाय अन्तर्गत बी.एससी. कृषि सप्तम सेमेस्टर के छात्रों को ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव पाठ्यक्रम के अन्तर्गत मोती सम्वर्द्धन के विभिन्न वैज्ञानिक विधियों का प्रशिक्षण संकाय के ही सह-आचार्य डाॅ. रमेशचन्द्र पाण्डेय द्वारा दिया गया। मोती सम्वर्द्धन की विधियों में मेण्टल कैविटी, मेण्टल इनसिजन एवं गोनाडन इनसिजन विशेष उल्लेखनीय रहीं। प्रशिक्षण एवं व्याख्यान के समापन कार्यक्रम को विभागाध्यक्ष डाॅ. नीरज वर्मा, रावे कार्यक्रम के संचालक श्री सात्विक सहाय विसारिया एवं प्रो. टी. सिंह द्वारा भी सम्बोधित किया गया एवं प्रशिक्षण की सफलता एवं सार्थकता पर विशेष चर्चा की गई।