b2ap3_thumbnail_HARSHITA-SINGH_20180808-081043_1.jpgb2ap3_thumbnail_MAHENDRA-PANDEY.jpgb2ap3_thumbnail_MS-DIKSHA-SINGH.jpgb2ap3_thumbnail_MS-KARISHMA-SONI.jpgb2ap3_thumbnail_NEERAJ-KUMAR.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के विद्यार्थी नवीनतम एवं इण्डस्ट्री ओरिएण्टेड सिलेबस से दक्ष होते हैं। इंडियाज बेस्ट प्राइवेट युनिवर्सिटी में 27वीं रैंक प्राप्त एकेएस युनिवर्सिटी सतना में एक्सिस बैंक ने कैम्पस का आयोजन किया। कैम्पस में एमबीए संकाय के विद्यार्थियों ने सहभागिता दर्ज कराई। एक्सिस बैंक के सम्पूर्ण म.प्र. एवं छत्तीसगढ़ के लिये किये गये कैम्पस ड्राइव में बैंक द्वारा सर्वप्रथम एक्सिस बैंक के कार्यक्षेत्र में आने वाले समस्त कार्यों का पीपीटी प्रजेंटेशन बैंक के एचआर मैनेजर द्वारा किया गया। तत्पश्चात् विद्यार्थियों का रिटेन टेस्ट हुआ। रिटेन टेस्ट के बाद आॅनलाइन टेस्ट में चयनित विद्यार्थी बैंक द्वारा सिलेक्ट किये गये। इसी कड़ी में एक्सिस बैंक ने 5 विद्यार्थियों जिनमें नीरज कुमार डोडानी, महेन्द्र पाण्डेय, करिश्मा सोनी, हर्षिता सिंह बघेल, दीक्षा सिंह का चयन किया। सभी विद्यार्थी 2016-18 बैच के एमबीए के एकेएस वि.वि. के छात्र हैं। इनका सैलरी पैकेज 3.5 लाख पर एनम निर्धारित किया गया है। इसी तरह इनका पद भी प्रदान किया गया। विद्यार्थियों के चयन पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट डायरेक्टर एम.के. पाण्डेय, ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट अधिकारी बालेन्द्र विश्वकर्मा, प्राची मिश्रा, मनोज सिंह ने विद्यार्थियों को बधाई दी है।