इटमा। ऐण् केण् एसण् विश्वविद्यालय के ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव के छात्रों ने की कृषक संगोष्टी का आयोजन ग्राम इटमा में किया । इस संगोष्टी में ग्राम पंचायत इटमा व अस पास की पंचायतो के लगभग 50 अन्नदाताओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम की सरपंच श्रीमती लीलावती केवट ने की साथ ही ऐण् केण् एसण् विश्वविद्यालय के कृषि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉण् नीरज वर्मा व रावे समन्वयक श्री सात्विक सहाय बिसरिया उपस्थिति रहे ।विश्विद्यालय के कृषि विशेषज्ञ श्री अखिलेश जागरेए श्री धेरेन्द्र चतुर्वेदी व अब्दुल वारसी भी उपस्थित रहे। श्री जगरे ने किसानों को बताया कि कैसे हम अपनी फसल की सुरक्षा कर पैदावार को बढ़ा सकते है।श्री चतुर्वेदी ने कहा कि कुछ सस्य विज्ञान की आधुनिक क्रियाओ से कैसे हम अधिक उत्पादन ले सकते है।श्री सात्विक ने कहा अगर कृषक खेती के पारंपरिक तरीकों की अपेक्षा आधुनिक खेती की ओर चलेंगे तो कम लागत में अपनी उपज को बढ़ा सकते हैं। इसके लिए बहुत ज्यादा खाद और पेस्टीसाइड का उपयोग न करें। कार्यक्रम के अंत मे डॉ नीरज वर्मा ने किसानों व उपास्थित लोगो का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम में छात्र राजेश ए राहुलए ओमए वैभवए मनीषए जयंतए प्रफुलए धनीरामए प्रवीणए विशाल भी उपस्थित रहे।