सतना। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के पर्यावरण विज्ञान विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन किया जायेगा जो कि संयुक्त राष्ट्र के पर्यावरण कार्यक्रम के सहभागिता के साथ प्लास्टिक के प्रदूषण से पर्यावरण एवं मानव स्वास्थ्य को होने वाले नुकसान से छात्र छात्राओं, कर्मचारियों एवं अधिकारियों को अवगत कराने एवं इनके उपयोग के नकारने तथा उनके पुनः उपयोग को हतोत्साहित करने की प्रेरणा के संबंध में होगा जिसमें कि वि.वि. में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां संपन्न कराई जायेंगी, जिसमें कि प्लास्टिक के विरुद्ध जागरुकता लाने हेतु मैराथन दौड़, चित्रकला, निबंध लेखन, भाषण, वृक्षारोपण के साथ प्लास्टिक एवं पाॅलीथीन के प्रयोग एवं उनसे होने वाले दुष्प्रभावों पर संगोष्ठी इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। यह जानकारी पर्यावरण विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. महेन्द्र तिवारी द्वारा दी गई।