b2ap3_thumbnail_AXIS-BANK-ONLINE-TEST.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना में विभिन्न कम्पनियों के कैम्पस लगातार आ रहे हैं। इनमें से छात्र छात्राओं का चयन करके देश की प्रतिष्ठित कम्पनियाँ अपने संस्थानों में कार्य करने का अवसर प्रदान कर रही हैं। इसी कड़ी में 3 लाख 20 हजार के पैकेेज के लिए वि.वि. के एमबीए 2018 बैच के विद्यार्थियों का आनलाइन टेस्ट एक्सिस बैंक लिमि. द्वारा एकेएस वि.वि. में आयोजित किया गया। 15 पदों के लिए एकेएस वि.वि. के 45 विद्यार्थियों ने मुम्बई कार्पोरेट एक्सिस बैंक द्वारा आनलाइन टेस्ट लिया गया। चयनित विद्यार्थियों का कार्यक्षेत्र समूचा म.प्र. और छ.ग. रहेगा। वि.वि. के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग द्वारा बताया गया कि विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों के लिए कैम्पस नियमित हो रहे हैं और क्रमवार सभी संकाय के विद्यार्थियों को ओपेन और क्लोज्ड कैम्पस के माध्यम से चयनित किया जा रहा है। एकेएस वि.वि. द्वारा विंध्य क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए भी कई कैम्पस अब तक आयोजित किये गए हैं, जिनमें विद्यार्थी चयनित हुए हैं। एकऐस वि.वि. सतना के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. आर.एन. त्रिपाठी एवं सभी संकाय के डीन, डायरेक्टर्स एवं फैकल्टीज ने एक्सिस बैंक में चयन के लिए विद्यार्थियों को शुभकामना दी है।