सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के अपने संकल्प के चलते राष्ट्रीय स्तर पर अपनी साख स्थापित करने में कामयाब रहा है, इसी कड़ी में एकेएस वि.वि. में द इंस्टीट्यूट आॅफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स आॅफ इंडिया द्वारा प्रतिष्ठापूर्ण सीए, सीपीटी का परीक्षा केन्द्र विगत वर्षों से निर्धारित हुआ है। यह परीक्षा जून 2016 से एकेएस वि.वि. में सम्पन्न हो रही है। अभी तक इस परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को जबलपुर या इलाहाबाद जाना होता था। स्थानीय स्तर पर परीक्षा होने से परीक्षार्थियों ने एकेएस वि.वि. के प्रति आभार व्यक्त किया है।