सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना में विभिन्न कम्पनियों के कैम्पस लगातार आ रहे हैं। इनमें से छात्र छात्राओं का चयन करके कम्पनियाँ देश विदेश में विद्यार्थियों को कार्य करने का अवसर भी प्रदान कर रही हैं। इसी कड़ी में आइडिया कम्पनी ने गुरुवार को वि.वि. के एमबीए संकाय के छात्रों का मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव पद के लिए वाइवा लिया। इस दौरान एमबीए के छात्रों ने इंटरव्यूवर के सवालों का जवाब दिया। अगली कड़ी में एक्सटेंसिव इंटरव्यू के माध्यम से छात्रों का फाइनल सेलेक्शन किया जायेगा।