सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के फैकल्टी आॅफ मैनेजमेंट स्टडीज के एमबीए-2 और बीबीए-4 सेमेस्टर के छात्रों ने अपने सीनियर एमबीए-4 और बीबीए-6 सेमेस्टर के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया। रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों के बीच मोहम्मद इमरान खान, नीरज सोनी तथा यश तेजवानी ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया जबकि नेहा तिवारी और महेन्द्र पाण्डेय ने धमाकेदार गीत की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के समापन अवसर पर मिस्टर फेयरवेल नीरज कुमार डुडानी एमबीए-4 और मिस फेयरवेल श्वेता पाण्डेय को दिया गया। इसके अलावा एमबीए-4 से मिस्टर पार्टी नारायण मिश्रा, तथा मिस पार्टी यशस्वी चतुर्वेदी चुनी गईं। बीबीए-6 के मि. फेयरवेल दिव्यांशु गुप्ता को मिला मिस पार्टी निकिता द्विवेदी और मिस्टर पार्टी शिवा सिंह बघेल बने। कार्यक्रम का सफल संचालन मैनेजमेंट विभाग के प्राध्यापकों एवं बीबीए-4 और एमबीए-2 के छात्रों का कुशल योगदान रहा।