सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों डेविड बिसेन, नीरज नागवंशी, और शिवम मिश्रा बी.टेक 8 सेमेस्टर ने ठाकुर रणमत सिंह काॅलेज रीवा में आयोजित नेशनल सेमिनार के दौरान एकेएस वि.वि. के छात्रों ने इलेक्ट्रो मैग्नेटिक फील्ड इफेक्ट इलेक्ट्रिकल ट्रांसमिशन सिस्टम विषय पर मिसेज रमा शुक्ला, विभागाध्यक्ष इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के मार्गदर्शन में पेपर प्रजेंट किया। पेपर प्रजेंटेशन के विषय पर छात्रों ने रोचक तथ्यात्मक और विषयसम्मत जानकारियां विशेषज्ञों के समक्ष शेयर कीं जिसे काफी उम्दा माना गया और सराहनी की गई।