सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान ने बताया कि थाइलैण्ड सरकार की एक मात्र प्रमुख बिजली उत्पादन केन्द्र, ईगाट द्वारा एकेएस वि.वि. के चार छात्रों का चयन लिग्नाइट खदान में ट्रेनिंग के लिए किया गया है। वि.वि. के फैकल्टी डाॅ. बी.के. मिश्रा के साथ चारों छात्र शुभम सारस्वत, अभिषेक कुमार, सौरभ कुमार पाण्डेय और सरदार सिंह बागरी 2 जून से 13 जून तक ट्रेनिंग प्राप्त करेंगे। थाईलैण्ड में 10 दिवसीय ट्रेनिंग के दौरान ये छात्र मायमो खदान में खनन, उत्पादन, डिजाइन रिक्लेमेशन, अत्याधुनिक म्यूजियम, पर्यावरण सुरक्षा की विभिन्न विधाओं में ट्रेनिंग प्राप्त करेंगे।उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. माइनिंग संकाय के विद्यार्थी भारतवर्ष में संभवतः पहली बार वोकेशनल ट्रेनिंग के लिये थाइलैण्ड जा रहे हैं, यह ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे छात्रों के लिये कॅरियर के लिहाज से मील का पत्थर साबित होगी। वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान एवं समस्त संकाय के डीन, डायरेक्टर्स और फैकल्टीज ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।