सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के फैकल्टी आॅफ लाइफ साइंस एण्ड टेक्नोलाॅजी, डिपार्टमेंट आॅफ इन्वायर्नमेंट साइंस के विभागाध्यक्ष डाॅ. महेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि क्लाइमेट चेंज एण्ड इट्स इम्पैक्ट आॅन इन्वायर्नमेंट इन इंडियन पर्सपेक्टिव पर नेशनल सेमिनार 6 और 7 अप्रैल को आयोजित होना तय किया गया है जिसके स्पांसर्ड एमपी काउंसिल आॅफ साइंस एण्ड टेक्नोलाॅजी भोपाल और एकेएस युनिवर्सिटी सतना रहेंगे। नेशनल सेमिनार में देश के ख्यात इन्वायर्नमेंटलिस्ट शिरकत करेंगे और अपने अभूतपूर्व अनुभवों से उपस्थितजनों को क्लाइमेट चेंज के प्रति जागरुक करेंगे। भारतीय परिदृश्य में क्लाइमेट चेंज का क्या असर हो रहा है और आगे की पीढ़ी के लिये किस तरह की दुरूह स्थितियां निर्मित हो रही हैं और वातावरण के साथ-साथ मौसम के मिजाज में जो तब्दीली आ रही है उसमें कहीं न कहीं प्रकृति का असंतुलित दोहन और प्रकृति के सानिध्य में रहकर निरंतर उसका नुकसान करने की वजह से हो रही है। हम जितना प्रकृति से लेते हैं उसे उतना लौटाने की भी परम्परा अगर कायम रखें तो प्राकृतिक संतुलन बना रहेगा और प्रकृति के साथ साथ मानव सभ्यता भी सुरक्षित रहेगी।