b2ap3_thumbnail_2_20180404-050922_1.JPGb2ap3_thumbnail_4_20180404-050924_1.JPGb2ap3_thumbnail_1_20180404-050920_1.JPG

सतना।एकेएस वि.वि. सतना की विजिट के दौरान इंदिरा कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने एकेएस वि.वि. में चल रह विभिन्न कोर्सेस के बारे मे जानकारी प्राप्त की और उनमें क्या जाॅब अपाॅचर््युनिटी होती है कहाॅ कहाॅ वह जाॅब प्राप्त कर सकती है और वि.वि. के कोर्सेस कैसे इंडस्टीª ओरिएन्टेड है पठन-पाठन की प्रणाली लर्न व्हायल यू डू की तर्ज पर है प्रैक्टिकल्स के माध्यम से छात्र समस्त सिलेबस को समझते है और वि.वि. शिक्षा के क्षेत्र में सिरमौर बनने के लिए प्रतिबद्व है और वि.वि. में अध्ययनरत तकरीबन आठ हजार छात्र-छात्राऐं कैम्पस के माध्यम से चयनित होने का अवसर भी नियमित रुप से प्राप्त कर रहे हैं। डाॅ.अंजनी कुमार पाण्डेय ने कहा कि वि.वि. के कोर्सेस रोजगारपरक और इंडस्ट्री ओरिएन्टेड है और हमें यहाॅ आकर काफी सुचारु जानकारी मिली। एकेएस वि.वि. विन्ध्य की पहचान है और हम सब इससे गर्वोक्ति का अनुभव करते है जब लोग कहते है आप जहाॅ एकेएस वि.वि. है वहाॅ के निवासी हैं तो हमें अत्यंत प्रसन्नता होती है।जिस पर सभी उपस्थितजनों ने तालियाॅ बजाकर उनके विचारों का अभिवादन किया। कॅरियर काउन्सिलिंग के मौके पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने छात्राओं को कॅरियर के लिहाज से अहम बातें बताई और कहा कि जो भी करो मन लगाकर और कार्य को पूजा की तरह करो आप का समय प्रबंधन और गोल निर्धारण आपके जीवन को नई उॅचाइयाॅ प्रदान करेगा। सही कोर्सेस का चयन करें सही अध्ययन करें मंजिल मिलेगी। सबसे पहले अपने आप को कमतर न समझें और अपना सम्मान खुद करें। एकेएस वि.वि. हर कदम पर अपने छात्रों के विकास का खाका तैयार करके उन्हंे प्रोत्साहन देता है जैसे चांसलर स्काॅलरशिप से हजारों छात्र लाभान्वित होते हैं कई छात्र विदेशेंा में भी  वि.वि. का नाम रोशन कर रहे है। ओएसडी प्रो.आर.एन त्रिपाठी ने वि.वि. की एकेडमिक प्रगति पथ की जानकारी छात्राओं को दीं उन्होने बताया कि शैक्षणिक गतिविधियों के साथ ही एक्स्ट्रा करीक्यूलर एक्टीविटीज औा च्वाइस बेस्ड कªेडिट सिस्टम से छात्रों का उच्चतम व्यक्तित्व विकास होता है । छात्र अपनी उत्तरपुस्तिका भी देख सकते हैं समय पर परीक्ष ओर समय पर परिणाम भी एकेएस वि.वि. में प्रभावी रुप से जारी है। राजीव गाॅधी काॅलेज,राजीव गाॅधी कम्प्यूटर काॅलेज,एकेएस वि.वि. की एकेडमिक यात्रा के बारे में उन्होंने विस्तार से जानकारी दी। अन्त में छात्राओं ने वि.वि. के विभिन्न लैब्स जैसे बायोटेक के उन्नत लैब,संरक्षित खेती के क्षेत्र पाॅली हाउस,दुग्ध उत्पादन केन्द्र,बेकरी केन्द्र और वि.वि. के सभी ब्लाॅकों की विजिट  की छात्राओं और उनके प्राध्यापकों ने कहा कि एकेएस वि.वि. आना कॅरियर के लिहाज से काॅफी जानकारीभरा  रहा जिसमे हमने प्रबंधन,एमएसडब्ल्यू,फार्मेसी,बायोटेक,एग्रीकल्चर,इंजी. के विभिन्न संकाय,सीमेंन्ट और माइनिंग,फैशन डिजायनिंग,कम्प्यूटर के विभिन्न कोर्सेस की जानकारी ली।