b2ap3_thumbnail_visit.jpg

सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना में म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण मंडल भोपाल के सदस्य इंजीनियर ए.ए. मिश्रा ने एक दिवसीय विजिट के दौरान वि.वि. प्रबंधन एवं फैकल्टीज से मुलाकात की, उन्होंने वि.वि. के सभागार में एनवायर्मेंटल विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. महेन्द्र तिवारी द्वारा पीपीटी के माध्यम से प्रजेंट किये गये सर्टिफिकेट इन वेस्ट मैनेजमेंट, पाठ्यक्रम की अवधि-75 लेक्चर, सर्टिफिकेट इन बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, पाठ्यक्रम अवधि-75 लेक्चर और पीजी डिप्लोमा इन इनवायर्मेंटल पाल्यूशन एण्ड मैनेजमेंट, पाठ्यक्रम की अवधि-1 वर्ष के सिलेबस के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि एकेएस वि.वि. संभवतः पहला संस्थान है जिसने नगरीय एवं औद्योगिक क्षेत्रों से निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थों के सही ढंग से निष्पादन के लिए सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स प्रारंभ किया है, जिसमें अध्ययन करने वाले छात्र छात्राएं निष्पादन की ट्रेनिंग एवं जानकारी बेहतर तरीके से प्राप्त कर सकेंगे। इस मौके पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सतना के क्षेत्रीय अधिकारी डाॅ. ए.के. श्रीवास्तव, वैज्ञानिक एस.के. मिश्रा, डाॅ. जी.पी. रिछारिया, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव. डाॅ. कमलेश चैरे, सुमन पटेल, नीलाद्री शेखर राय के साथ वि.वि. के फैक्ल्टीज की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।