सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना के एम.एससी. फिजिक्स के विद्यार्थी पुनीत चनपुरिया, अनामिका मिश्रा, शिवानी सिंह परिहार, एस. फिरदौस एकेएस वि.वि. का प्रतिनिधित्व नेशनल कांफ्रेंस आॅन रिसेंट ट्रेड्स आॅन रिसेंट स्पेस साइंस एण्ड नैनो मैटेरियल में करेंगे। पेपर प्रजेंटशन 26 एवं 27 मार्च को एपीएस युनिवर्सिटी,रीवा में होगा। नैनो टेक्नोलाॅजी पर आयोजित इस नेशनल सेमिनार में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन डाॅ. नीलेश राय और साकेत कुमार कर रहे हैं। छात्रों ने बताया कि इस रिसर्च पेपर को तैयार करने में पूर्व के संदर्भों का रोचक विश्लेषण किया गया है।