सतना। एकेएस वि.वि. सतना के कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंफार्मेशन टेक्नोलाॅजी की फैकल्टी सुभद्रा बोस शा को मैनिट से पीएचडी की उपाधि प्राप्त हो गई है। मैनिट इलाहाबाद के प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह के मार्गदर्शन में उन्होंने एनर्जी परफार्मेंस, ट्रेड आफ्स थ्रू प्रो एक्टिव एण्ड रि एक्टिव हाट स्पाट डिटेक्शन टेक्निक, आप्टिमाइज्ड वी एम प्लेसमेंट एण्ड रेस्ट्रिप्टेड वीएम कंसोलेडेशन इन क्लाउड डेटा सेंटर विषय पर उन्हें उपाधि प्रदान की गई। उन्होंने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और पति मि. अमित शा के साथ एकेएस वि.वि. प्रबंधन को दिया।