सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना के प्लांट पैथोलाॅजी के फैकल्टी अखिलेश जागरे को उस्मानिया युनिवर्सिटी हैदराबाद तेलंगाना में आयोजित इंटरनेशनल कांफ्रेंस में अपने रिसर्च पेपर ‘स्क्रीनिंग आॅफ चिक पी (साइसर एरिटिनम एल)’ पर यंग साइंटिस्ट अवार्ड प्राप्त किया। जिनो टाइप अगेंस्ट ड्राय रूट राॅट थ्रू ब्लाटर पेपर टेक्निक इन विट्रो कंडीशन पर उन्होंने अपना प्रजेंटेशन दिया। यह इंटरनेशनल कांफ्रेंस एडवांसेस इन एग्रीकल्चर एण्ड एप्लाइड साइंस टेक्नोलाॅजी फार सस्टेनेबल डेव्हलपमेंट 10 फरवरी को आयोजित हुई जिसे जेनेसिस अर्बन एण्ड रूरल डेव्हलपमेंट सोसाइटी, हैदराबाद, इंडिया ने आयोजित किया। वि.वि. प्रबंधन ने अखिलेश ए. जगरे को यंग साइंटिस्ट अवार्ड प्राप्त करने पर बधाइयां दी हैं।