सतना। विंध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस विश्वविद्यालय सतना के डिपार्टमेंट आॅफ सिविल इंजीनियरिंग की विभागाध्यक्ष इंजी. शिवानी गर्ग ने ‘अ मेथेडोलाॅजी फार स्ट्रक्चरल इवैल्युएशन आॅफ इन सर्विस फ्लैक्सिबल पेवमेंट यूजिंग फालिंग वेट डेफ्लेक्टोमीटर’ पर सारगर्भित पेपर प्रजेंट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि किसी सड़क का स्ट्रक्चरल इवैल्युएशन किस तरह से आसान पद्धति से किया जा सकता है और उन्होंने इसमें इस्तेमाल होने वाले साफ्टवेयर के माध्यम से इसका स्पष्टीकरण भी किया। इंटरनेशन कांफ्रेस के दौरान विभिन्न देशों के 150 से ज्यादा प्रतिनिधियों ने अपना पेपर प्रजेंट किया। शिवानी गर्ग के पेपर प्रजेंटेशन के विषय और प्रस्तुतिकरण ने सभी प्रतिभागियों का ध्यान आकर्षित किया और इसे व्यापक सराहना भी मिली। उनके मार्गदर्शन में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के 3 विद्यार्थियों ललित द्विवेदी, विनय पटेल और मृगेन्द्र सिंह ने मैनिट भोपाल में 13 एवं 14 फरवरी को आयोजित इंटरनेशनल कांफ्रेंस में सहभागिता भी दर्ज कराई। वि.वि. प्रबंधन ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।