b2ap3_thumbnail_IMG-20180209-WA0009.jpg

सतना। एकेएस वि.वि.सतना के बी.टेक सिविल आठवें सेमेस्टर के 7 विद्यार्थियों ने फैकल्टी विशुतोष वाजपेयी के मार्गदर्शन में स्कायलार्क कांस्ट्रकशन प्रा.लि.कंपनी की एसडीओ दिव्यानी सिंह के मार्गदर्शन में सतना में निर्माणाधीन फ्लाईओव्हर कांस्ट्रक्शन की समस्त कार्यप्रणाली देखी। एक माह तक चली इस ट्रेनिंग के दौरान ट्रैफिक वाल्यूम, स्वाइल टेस्टिंग, कांस्ट्रक्शन आॅफ पाइल, पाइल कैप, टैस्ट आफ सीमेन्ट एण्ड कांक्रीट, स्लमप टेस्ट, कांक्रीट क्यूब टेस्ट और हाउ टू कांस्ट्रक्ट प्री कास्ट स्लैब की विस्तार से जानकारी प्राप्त की। बी.टेक सिविल आठवें सेमेस्टर के ललित द्विवेदी, मृगेन्द्र सिंह, धर्मेश सिंह, विकास सिंह, अंकित सिंह, विनय पटेल और विवेक शुक्ला ने फ्लाइओव्हर कांस्ट्रक्शन की नियमित जानकारी लेते हुए प्रैक्टिकल भी किये। छात्रों में टेªनिंग को लेकर अच्छा उत्साह रहा।