b2ap3_thumbnail_three-3.jpgb2ap3_thumbnail_four4.jpgb2ap3_thumbnail_two2.jpg     सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सभागार में आईबीएम के एक्सपर्ट राजेन्द्र बेन्द्रे ने वि.वि. के कम्प्यूटर संकाय के समस्त विद्यार्थियों को फील्ड की विविधता के बारे में विस्तार से जानकारी दी उन्होने कहा कि आईबीएम एक बडा सपना था विचार था और उसके विकास की एक अलग कहानी है जो पे्ररणस्पद भी है। मि. बेन्द्रे के व्याख्यान के दौरान बी.टेक सीएस, बीसीए, बी.एससी.आईटी, एमसीए के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। व्याख्यान के दौरान एक्सपर्ट राजेन्द्र बेन्द्रे ने इम्प्रूव्हमेंट आॅफ टेक्निकल स्किल, आईबीएम के विधि प्रोजेक्टस, सेलेक्शन इन आईबीएम एज ए फ्रेशर, क्लाउड कम्प्यूटिंग,एआई और आईओटी पर विस्तार से प्रकाश डाला। अपने व्याख्यान के दौरान उन्होने कहा कि एकेएस वि.वि. अब एक उच्चतम दर्जे का शैक्षणिक केन्द्र है जिसमें प्रतिभाओं की भरमार है।व्याख्यान के दौरान एकेएस वि.वि. के  चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, अखिलेश ए वाऊ के साथ सीएस विभाग के समस्त फैकल्टीज की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।