b2ap3_thumbnail_LEC2.JPGb2ap3_thumbnail_CI-4.JPGb2ap3_thumbnail_LEC-3.jpgb2ap3_thumbnail_LEC1.JPG  सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के समस्त संकायों के छात्र छात्राओं को विषय में दक्ष करने हेतु विषय विशेषज्ञों के व्याख्यान आयोजित किये जाते हैं। गेस्ट लेक्चर की कड़ी में सिविल विभाग के छात्र छात्राओं को व्यासख्यान में उपस्थित रहने का मौका मिला। वैभव गुप्ता, स्टेट टेक्निकल हेड, बिरला गोल्ड प्रीमियम सीमेन्ट, सरला नगर मैहर और नवल किशोर पाठक, टेक्निकल हेड आॅफीसर, सतना ने एकेएस वि.वि. के बी.टेक सिविल और डिप्लोमा सिविल के सभी संकाय के विद्यार्थियों को व्याख्यान के दौरान सिविल इंजीनियरिंग की विशेषताओं के साथ कार्य के दौरान आने वाली समस्याओं और उनके निराकरण पर व्याख्यान दिया। दो घंटे के व्याख्यान के दौरान सीमेन्ट मैन्यूफैक्चरिंग टेस्ट, एडवांटेज आॅफ कांक्रीट प्रोसेस फार मेकिंग और एप्लीकेशन फार सिविल प्रोजेक्ट पर विस्तार से जानकारियां शेयर की गईं। इस दौरान इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान, ट्रेनर वैभव गुप्ता और नवल किशोर पाठक और सिविल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष इंजी. शिवानी गर्ग के साथ विशुतोष वाजपेयी ने उपस्थित समस्त छात्र छात्राओं को ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट प्रदान किया।