सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना को आईआईटी बाम्बे का रिमोट सेंटर बनाया गया है इस बात की जानकारी देते हुए एकेएस वि.वि. के डिपार्टमेंट आॅफ कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष अखिलेश ए. वाउ ने बताया कि काॅलेज आॅफ कार्पोरेट प्रोग्राम के तहत 23 जनवरी से 18 फरवरी तक कोर्स कोआर्डिनेटर डिपार्टमेंट आॅफ मैनेजमेंट के मार्गदर्शन में फाइनेंशियल लिट्रेसी पर कार्यक्रम संचालित किया जायेगा इसकी कोआर्डिनेटर श्वेता सिंह हैं, काॅलेज आॅफ कार्पोरेट प्रोग्राम में तहत टेक्निकल स्किल कार्यक्रम 20 फरवरी 2018 से 18 मार्च 2018 तक संचालित किया जायेगा। इस कोर्स के कोआर्डिनेटर डिपार्टमेंट आॅफ कम्प्यूटर साइंस के वीरेन्द्र तिवारी होंगे। लक्ष्य एन इनिसियेटिव बाय ईएसओएस एण्ड सीडीईईपी के तहत साफ्ट स्किल एण्ड वर्क प्लेस कम्यूनिकेशन का पाठ्यक्रम 22 जनवरी से 4 मार्च तक संचालित किया जायेगा। यह पाठ्यक्रम विद्यार्थियों में संवाद की कला मजबूत करेगा। इस पाठ्यक्रम की कोआर्डिनेटर शीनू शुक्ला डिपार्टमेंट आॅफ मैनेजमेंट होंगी। विद्यार्थियों में इन पाठ्यक्रमों को अटेंड करने को लेकर उत्सुकता है।इन कोर्सेस के कंटेट की जानकारी वि.वि. के सीएस विभाग से प्राप्त की जा सकती है।