b2ap3_thumbnail_c-e2-v-1.jpgb2ap3_thumbnail_canal-1-1.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. के डिप्लोमा फिफ्थ सेमेस्टर के 35 छात्रों ने वाटर रिसोर्स डिपार्टमेंट,रीवा के द्वारा कैनाल डिजाइन पर 16 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक संचालित ट्रेनिग में सहभागिता दर्ज कराई प्रशिक्षण आर.एम. शर्मा रीवा के सबइंजीनियर ने दिया और कैनाल डिजाइन की परम्परागत एवं मजबूत डिजाइन के कार्यो की जानकारी छात्रों से शेयर की। छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए उन्होने प्रैक्टिकल भी परफार्म करवाया। जिसे विद्यार्थियों ने जाना एवं समझा। दुसरी तरफ सिविल के डिप्लोमा फिफ्थ सेमेस्टर के विद्यार्थी सिम्प्लीफाइड बाय स्कायफाय लैब ,दिल्ली द्वारा प्रदान किए गए 6 दिन के ट्रेनिंग प्रोग्राम में हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम 18 से 23 दिसम्बर 2017 तक चला। कार्यक्रम विभागाध्यक्ष शिवानी गर्ग एवं विशुतोष वाजपेयी के मार्गदर्शन में चला।