b2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170118-080010_1.jpg
एकेएस विश्वविद्यालय के बी.टेक. इन्जीनियंिरंग एव ंबी.एस.सी. के 21 छात्र-छात्रायें फिजिक्स विभागाध्यक्ष डाॅ0 नीलेश राय के मार्गदर्शन में आईआईएससी (इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ साइंस) बैंगलोर में 20 से 22 जनवरी तक आयोजित टेक्निकल फेस्ट प्रीवेगा-2017 में छात्र हूडूनिट, टेªजर हंट, आर्मचेयर फिजिसिस्ट, फिक्सइट, डेक्स्टर लेबोरेटरी, डाइडेलियन आॅक्सन, फीफा -2017, शटर बग, आर्गनाइजेशन, माॅलीक्यूलर मोराल, कोड मार्केट जैसे 20 अन्य इवेन्टस में पार्टिसिपेट करेंगे। इस दौरान छात्र एन्ड्राइड कन्ट्रोल्ड रोबोटिक्स, क्वार्डक्वाटरर, स्प्रेपंेट आर्ट, साइबर फोरेन्सिक, थियेटर इम्पू्रव एंड म्यूजिक वर्कशाॅप में भाग लेंगे। इसी कड़ी में आयोजित हूडूनिट एंड साइबर फोरेन्सिक प्रतियोगिता की तैयारी के लिए एसपी आॅफिस सतना के वीरेन्द्र पटेल (सब इन्सपेक्टर फोरेन्सिक साइंस एंड साइबर) ने विद्यार्थियों को फिगर प्रिंट एवं साइबर क्राइम से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों के सम्बन्ध में हैन्ड्स आॅन टेªनिंग दी।