सतना। एकेएस वि.वि. के 40 विद्यार्थी इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ साइंस एजुकेशन एण्ड रिसर्च भोपाल द्वारा दिनांक 13 से 15 अक्टूबर 2017 तक ‘सिंगुलैरिटी 17’ टेक्निकल फेस्ट में भाग लेंगें। इसका आयोजन आईआईएसईआर,भेापाल द्वारा किया जा रहा है। फेस्ट मे एकेएस वि.वि. के बी.एससी. एवं बी.टेक के 40 विद्यार्थी भाग लेंगे। गौरतलब है कि पूरे भारतवर्ष में आईआईएसईआर संस्थान केवल 7 स्थानों पर हैं जिनमें कलकत्ता, पुणे, तिरुवनंतपुरम्, भोपाल, बहरामपुर, तिरुपति में यह भारत सरकार द्वारा स्थापित किये गये हैं। ये ऐसे शीर्ष संस्थान हैं जो विज्ञान तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के साथ शोध के सर्वश्रेष्ठ केन्द्र माने जाते हैं। इस फेस्ट में साइंस एण्ड टेक्नालाॅजी से संबंधित 15 प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करेंगे, प्रतिसोगिताओं में डोमिनो इफेक्ट, पजल मास्टर, शार्क टैंक, कोल्ड प्ले, रेनेसेंस, ट्रेकर हंट इत्यादि हैं। इस फेस्ट में वि.वि. की चयन समिति द्वारा 40 विद्यार्थियांे को चयनित किया गया। ‘सिंगुलैरिटी 17’ में 3 प्राध्यापकों को विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिये भेजा जा रहा है। जिनमें डाॅ. नीलेश राय विभागाध्यक्ष भौतिकी, साकेत कुमार एवं वीरेन्द्र पाण्डेय शामिल हैं।