b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170410-061733_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170410-061734_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20170410-061736_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20170410-061738_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20170410-061740_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170410-061742_1.jpg

एकएस वि.वि. के विशाल खेल प्रांगण में हजारों छात्र-छात्राओं ने स्पंदन-2017 के शुभारंभ अवसर को खास बनाया। इस मौके पर स्पर्धाओं का दौर शुरू करने से पहले अतिथियों ने स्पर्धियों को खेल भावना से स्पोर्ट्स को गौरवांवित करने की बात की। इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, प्रो. जी.सी. मिश्रा, डाॅ. पंकज श्रीवास्तव, प्र्रो. मित्तल, प्रो. के.सी. कोरी, प्रो. असलम सईद ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। वालेंटियर्स सचिन त्रिपाठी, साहिल पाठक, अभय सिंह, सचिन सिंह इत्यादि ने व्यवस्थायें देखीं। स्पोर्ट्स आॅफीसर सुनील पाण्डेय, बाबूलाल सिंह के साथ सीमा द्विवेदी, प्राची सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।
स्पंदन-2017 की आकर्षण रहीं ये स्पर्धायें
सुबह 6.30 से प्रारंभ हुए सत्र में 100 मीटर, 400 मीटर ब्वायज-गल्र्स हीट प्रतिस्पर्धायें हुईं। तत्पश्चात् शाॅटपुट ब्वायज-गल्र्स, डिस्कस थ्रो ब्वायज-गल्र्स, 800 मीटर, 1500 मीटर के साथ लांग जम्प के फाइनल्स सम्पन्न हुए।
जो जीता वही सिकंदर -विजेता होगें पुरस्कृत
फाइनल 400 मीटर गल्र्स में नैंसी सिंह बघेल बी.काॅम सीएसपी - अव्वल, सांत्वना बी.एससी. बायोटेक - द्वितीय, श्रेया मिश्रा बी.काॅम आॅनर्स - तृतीय विजेता रहीं। फाइनल 800 ब्वाजय में पसंदलाल पटेल डिप्लोमा माइनिंग - प्रथम, नीरज विश्वकर्मा डिप्लोमा मैकेनिकल इंजीनियरिंग - द्वितीय, अभिलाष ठाकुर बी.एससी. एग्रीकल्चर - तृतीय रहे जबकि जबकि शाॅटपुट में अतुल सिंह बी.एससी. एग्रीकल्चर - फस्र्ट, बिट्टो कुमार डिप्लोमा माइनिंग - सेकेण्ड और प्रमोद सिंह बी.टेक फूड - थर्ड स्थान पर रहे।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना